सोनभद्र में 3000 टन सोने का भंडार मिलने पर GSI का चौंकाने वाला बयान
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में करीब 3,000 टन सोने का कोई स्वर्ण भंडार नहीं मिला है जैसा कि एक जिला खनन अधिकारी ने दावा किया था. GSI के महानिदेशक एम श्रीधर ने शनिवार शाम कोलकाता में कहा, "GSI के किसी व्यक्ति ने ऐसा कोई आंकड़ा नहीं दिया है. G…